राइंका मंडलसेरा में धूमधाम से मनाया गया उमंग उत्सव
नन्हे—मुन्नों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा में वार्षिक उत्सव उमंग मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उत्तराखंड की संस्कृति से पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन को कार्यक्रम में समेटा गया। अभिभावकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया।
राइंका परिसर पर आयोजित उमंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने फूलदेई पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डा. केवलानंद कांडपाल ने ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। 38 वें राष्ट्रीय खेल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र आशीष टम्टा को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंह खेतवाल ने विद्यालय के कार्यों की सराहना की। कहा कि वह विद्यालय को वह हरसंभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विनय कुमार, सभासद कैलाश राम, रूपा देवी, अनीता देवी, राधा देवी, विनोद कुमार टम्टा, विक्रम पिलख्वाल, रेनू पांडे आदि उपस्थित थे।