सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी (नैनीताल)
नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत रविवार को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत तमाम बूथों पर लक्ष्य के अनुसार बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई। गांव-गांव में बनाए गए बूथों पर अभियान चला। बेतालघाट ब्लाक के ग्रामसभा उलगौर में अभियान शत-प्रतिशत सफल रहा। ग्राम उलगोर में स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को इसका बूथ (बूथ संख्या-61) बनाया गया था। जहां लक्ष्य के अनुसार 0 से 5 वर्ष की उम्र के 37 नौनिहालों ने पोलियो की ड्राप गटकी। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की पूर्व सूचना एवं जागरूकता से अभिभावक अपने पाल्यों को लेकर बूथ तक पहुंचे। जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रजनी नेगी व खष्टी भट्ट ने नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी। पोलियो ड्राप पिलाते वक्त बच्चों के बीच फासले का ध्यान रखा गया और अभिभावक मास्क पहनकर बूथ पर आए। इस बीच उन्होंने विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया और कोरोना संक्रमण से बच्चों की हिफाजत के प्रति जागरूक रहने की अपील की। हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।