देहरादून / UKSSSC Update | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर पूर्व में हुई परीक्षाओं में शामिल करीब 180 से अधिक नकलची अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक कर दिए है। नीचे देखें नकलची अभ्यर्थियों की सूची
UKSSSC ने जारी की 184 नकलची अभ्यर्थियों की सूची
दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एक-एक कर सचिवालय रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती में भी पेपर लीक के प्रकरण सामने आए थे। आयोग ने इन भर्तियों को रद्द कर दिया था। एसटीएफ ने मामले की जांच की थी, जिसमें न केवल अभ्यर्थी बल्कि पेपर लीक से जुड़े आरएमएस कंपनी के मालिक सहित तमाम लोग सलाखों के पीछे चले गए थे।
पुलिस जांच के बाद करीब 180 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को सौंप दी गई। जहां आयोग ने 184 नकलची अभ्यर्थियों की सूची को सार्वजनिक कर दिया है। सूची को आप आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर देख सकते है। देखें 184 नकलची अभ्यर्थियों की सूची








आयोग ने जारी किया भर्ती कैलेंडर
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा और वन रक्षक की पूर्व में निरस्त तीनों प्रतियोगी परीक्षाओं को फिर से आयोजित कराने के लिए भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। पूरी खबर के लिए Click करें |