देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग ने युवाओं के लिए 894 पदों सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। UKSSSC ने समूह ‘ग’ में वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी के 894 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 24 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
894 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त से शुरू होगा जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर रखी गई है। परीक्षा का अनुमानित समय दिसम्बर बताया गया है। अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क नैट बैंकिंग / डेबिट कार्ड द्वारा जमा करना होगा।
सरकारी नौकरी : डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई
आयोग की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आवेदक को आवेदन पत्र को भरने से पूर्व अपना ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। जिसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
भर्ती से संबंधित सभी विवरण आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये गए है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू
महत्वपूर्ण निर्देश
- वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों पर भर्ती 2021
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 19 अगस्त 2021 है।
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 24 अगस्त 2021 है।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है।
- अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क Net Banking / Debit Card / Credit Card के माध्यम से जमा करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है।
- शारीरिक दक्षता/ लिखित परीक्षा का अनुमानित समय : दिसम्बर 2021