DehradunJob AlertUttarakhand

UKSSSC : इन परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन तिथि जारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पदनाम-सहायक प्रशिक्षक (हॉकी/हैंडबाल), कनिष्ठ अभियंता (सिविल), लेखा लिपिक के पदों के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी है।

UKSSSC ने उक्त परीक्षाओं में पास होने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए 27 अप्रैल का दिन निर्धारित किया है। अभ्यर्थियों को सभी प्रमाणपत्र लेकर 9:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना है।

UKSSSC Update

➡️ जो अभ्यर्थी विज्ञप्ति पद हेतु निर्धारित शैक्षिक अहर्ता के अनुरूप आवेदन पत्र में शैक्षिक/परीक्षण अहर्ता व अन्य पदों अन्य प्रमाण पत्र अंकित किए गए की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियां अलग-अलग वह 6 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथि 27 अप्रैल 2022 को प्रातः 9:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

➡️ अभ्यार्थी ध्यान दें की शैक्षिक योग्यता/परीक्षण अहर्ता के अंतर्गत अभ्यार्थी की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट/स्नातक/परीक्षण की समस्त वर्षों/समस्त सेमेस्टर सहित अंकतालिका व प्रमाण पत्र एवं स्नातक की उपाधि/डिप्लोमा व आरक्षण स्थाई निवास से संबंधित प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है। News WhatsApp Group Join Click Now

➡️ आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन की अंतिम तिथि तक वह तक वैध प्रमाण पत्र, जो सक्षम प्राधिकारी है द्वारा निर्गत किया हो, को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

➡️ आयोग की वेबसाइट पर संवाद संख्या-79 के साथ अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप (चेक लिस्ट) एवं अभिलेख सत्यापन में उपस्थित हेतु औपबंधिक प्रवेश पत्र संगलन है। कृपया उक्त प्रारूप को डाउनलोड कर उसके अनुरूप समस्त संगठनों का विवरण दो दो प्रत्यय अलग अलग में तैयार का रंग निर्धारित तिथि को यथा समय आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे।

➡️ अभिलेख सत्यापन की तिथि को आयोग कार्यालय में सभी अभ्यर्थी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

➡️ ➡️ UKSSSC Update : अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूचीClick Now

UPCL Recruitment 2022 : उत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सैलरी दो लाख तक – आवेदन शुरू

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का कलैंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न विभागों की भर्तियों का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट की PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती