57 पदों पर भर्ती की पूरी डिटेल
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 18 अलग-अलग प्रकार के 57 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे प्रदेश के हज़ारों नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सरकारी सेवा में आने का सुनहरा मौका मिलेगा। इन महत्वपूर्ण पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जिसके बाद आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मुख्य अपडेट: कब से कर सकेंगे आवेदन?
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ा रहा है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 10 दिसंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2025
- आवेदन में संशोधन (Correction) की अवधि: 3 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026
राज्य के युवाओं को इन 57 रिक्तियों के लिए आवेदन करने हेतु लगभग 20 दिनों का समय दिया गया है। आयोग का लक्ष्य है कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होते ही जल्द से जल्द लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की जाए और परीक्षा का आयोजन किया जाए।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
UKSSSC ने कुल 18 श्रेणियों के अंतर्गत 57 पदों पर यह भर्ती निकाली है। जिन प्रमुख पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- जूनियर तकनीकी सहायक
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- फोटोग्राफर
- फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर
- पर्यटन अधिकारी
- मनोवैज्ञानिक (Psychologist)
- प्रशिक्षक (Trainer)
- अनुदेशक (Instructor)
इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (अर्हता) और अन्य विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन (Detailed Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
✅ पारदर्शिता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
पिछले कुछ समय से राज्य में भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर उठे सवालों के बीच, UKSSSC ने इस बार पारदर्शिता (Transparency) और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष एहतियात बरतने का निर्णय लिया है।
UKSSSC के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने इस संबंध में बताया कि परीक्षाओं को पूरी तरह से पारदर्शी और उम्मीदवारों की सुविधा के अनुरूप बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा से लेकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी तक, हर स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त निगरानी में रखा गया है और उन्हें विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

