देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
25 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के 128 पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 25 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक संपन्न होगी।
एडमिट कार्ड अपडेट (Admit Card Update)
अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र 19 जनवरी 2026 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने के चरण:
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि इस भर्ती का विज्ञापन 12 सितंबर 2025 को जारी किया गया था, जिसके बाद से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे। अब परीक्षा कार्यक्रम स्पष्ट होने से उम्मीदवारों की तैयारी को अंतिम दिशा मिल सकेगी।

