DehradunJob AlertUttarakhand

बड़ी खबर : UKSSSC ने जारी किया विभिन्न विभागों की भर्तियों का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट की PDF

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) (पद कोड-122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 04-12-2021 को अपरान्ह 3:00 बजे से 5:00 बजे तक एवं दिनांक 05-12-2021 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 2:00 बजे से 4:00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित की गई।

सूच्य है कि उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद कोड- 122, 187, 190 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641 / 29 / 2020) की प्रथम उत्तर कुंजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजियाँ (Revised Answer Key’s) परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, तथा अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत पद कोड-122, 187 190 296, 485, 513,520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020 ) की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पद कोड-122 187, 190,296 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020 ) में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन एवं टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी। यहां देखें रिजल्ट Click Now https://sssc.uk.gov.in/files/graduate.pdf

यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर देदें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

यहां से करें रिजल्ट की PDF डाउनलोडClick Now

यहां से करें रिजल्ट की PDF डाउनलोडClick Now

हल्द्वानी : पति-पत्नी को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, यहां करना होगा आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub