HomeJob AlertUttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 196 पदों पर भर्ती

Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 196 पदों पर भर्ती

Uttarakhand Job | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में 196 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आप 28 सितंबर से sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। जबकि 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकता है, लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 25 नवंबर 2024 बताई गई है।

इन 196 पदों पर भर्ती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के प्रारूपकार के रिक्त 140 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत) के रिक्त 21 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यांत्रिक) के रिक्त 09 पदों, नलकूप मिस्त्री के रिक्त 16 पदों, प्लम्बर के रिक्त 01 पद, मेंटिनेस सहायक के रिक्त 01 पद, इलैक्ट्रिशियन के रिक्त 01 पद, इस्ट्रूमेंट रिपेयर के रिक्त 03 पद, अनुरेखक / ट्रेसर के रिक्त 03 पदों तथा बेंतकला प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 196 पदों पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी Notification को देख सकते है। Uttarakhand Job

उत्तराखंड : समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments