UKSSSC ALERT : कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों की भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव, जानें नई तारीख

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पदनाम – कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों की भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। ये परीक्षा पहले 24 अक्टूबर, 2021 को प्रस्तावित थी लेकिन वर्तमान में परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता कम होने के कारण इस लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है जिसके बाद अब ये परीक्षा 31 अक्टूबर, 2021 (रविवार) को होनी तय हुई है।
उत्तराखंड भर्ती : UKSSSC ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स
UKSSSC द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पत्रांक 564 ( संशो. परीक्षा कार्य) दिनांक 25.8.2021 द्वारा 5 लिखित परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। उक्त परीक्षा कार्यक्रम में क.सं.-1 व 2 पर अंकित परीक्षाओं का आयोजन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर किया गया। जैसा कि आयोग द्वारा पूर्व में स्पष्ट किया गया था कि परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता कम होने के कारण लिखित परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन संभव है।
महिलाओं के लिए खुले NDA के दरवाजे – ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें जरूरी योग्यताएं और फीस
तदक्रम में क.सं.-3 पर अंकित विज्ञापन संख्या – वि.सं.-25 / UKSSSC / 2020 , पदनाम कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों हेतु आयोजित परीक्षा की तिथि दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गयी थी, किंतु वर्तमान में परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता कम होने के कारण इस लिखित परीक्षा की तिथि में निम्नवत संशोधन किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
UKSSSC द्वारा बताया गया है कि, उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे, जिसमें परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय/पाली तथा अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोग हेतु आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे। नीचे देखें

उत्तराखंड- (Job Alert) : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत भर्ती, यहां करें आवेदन