Uttarakhand : UKPSC ने जारी की 318 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं को सरकारी नौकरी करने का एक और मौका दिया है। जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने…

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं को सरकारी नौकरी करने का एक और मौका दिया है। जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 318 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है, पूर्व में 224 पदों पर भर्ती जारी करने के बाद अब इस भर्ती में 94 रिक्त पदों को और सम्मिलित किया गया है। इसके साथ आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही आयोग ने पदों की संख्या को 224 से बढ़ाकर 318 कर दिया है। भर्ती से संबंधित PDF FILE लास्ट में दी गई है। 👇👇

अभ्यर्थी UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in के जरिए 8 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2021 को 94 पदों की संख्या को बढ़ाते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

उत्तराखंड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

इस भर्ती में पुलिस उपाधीक्षक के 10 पद, वित्त अधिकारी के 18 पद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 11 पद, कारखाना सहायक निदेशक के 4 पद, खंड विकास अधिकारी के 28 पद, उप शिक्षा अधिकारी के 32 पद, सूचना अधिकारी के 14 पद, परिवहन कर अधिकारी के 5 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 19 पद सहित कई पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है।

UKSSSC ने जारी की VPDO समेत 854 पदों पर भर्ती की ANSWER KEY जारी, जानिए अपना स्कोर..

अभ्यर्थी को अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाना होगा। भर्ती से संबंधित PDF FILE लास्ट में दी गई है। 👇👇

महत्वपूर्ण निर्देश

  • उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021
  • नविन ऑनलाइन आवेदन करने/ पूर्व में भरे ऑनलाइन आवेदन में संसोधन करने की प्रारम्भ तिथि 8 दिसंबर 2021 है।
  • नविन ऑनलाइन आवेदन करने/ पूर्व में भरे ऑनलाइन आवेदन में संसोधन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2021 है।

भर्ती से संबंधित PDF FILE के लिए यहां क्लिक करें Click Now

भर्ती से संबंधित PDF FILE के लिए यहां क्लिक करें Click Now

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से गणित विषय में शोध के लिए पूरे देश में निर्धारित पांच सीटों में अल्मोड़ा के ललित का चयन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *