HomeUttarakhandDehradunUKPSC अपडेट : एक हफ्ते में जारी होगा समूह-ग की 23 भर्तियों...

UKPSC अपडेट : एक हफ्ते में जारी होगा समूह-ग की 23 भर्तियों का कैलेंडर

देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) समूह-ग की 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर एक सप्ताह में जारी करेगा। इसके बाद अक्तूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो जाएंगे और दिसंबर-जनवरी में परीक्षा भी करा दी जाएगी। राज्य लोक सेवा आयोग कराए करीब 7000 पदों पर भर्ती परीक्षा कराएगा। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने उम्मीदवारों से संयम बरतते हुए तय तिथियों के हिसाब से परीक्षा की तैयारी करने की अपील की है।

पिछले सप्ताह सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 भर्तियां कराने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को दी थी। इसके बाद 10 सितंबर को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि आयोग अपनी परीक्षाओं को बाधित किए बिना अलग से इन 23 भर्तियों का काम करेगा। सोमवार को दोबारा बैठक हुई।

UKPSC के अध्यक्ष ने बताया…

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बीते 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय के क्रम में UKSSSC की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व आयोग को सौंप दिया गया है। इसी क्रम में आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लोक सेवा आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। अक्टूबर-नवम्बर 2022 में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी। इसके अलावा दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सम्बन्धित भर्तियों के सम्बंध में प्रक्रिया परीक्षण कर सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन हेतु पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता हेतु उत्तराखण्ड शासन को आज ही अनुरोध पत्र भेजा गया है। आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परीक्षा कैलेंडर जल्द वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों हेतु Public Grievance Redressal Cell (PGRC) स्थापित की जा रही है। किसी भी संशय की स्थिति में PGRC से सम्पर्क स्थापित कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।

Uttarakhand : IIT रुड़की के प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments