देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 अगस्त 2022 को होने वाले साक्षात्कार (Interview) को निरस्त (canceled) कर दिया है।
UKPSC ने जारी किया लेटर
सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के विज्ञापन दिनांक 4 दिसंबर 2021 के क्रम में विज्ञप्ति संख्या 147/01 डीआर (डिग्री)/सेवा-2/2021-22, दिनांक 26 जुलाई 2022 द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोवैज्ञानिक, दर्शनशास्त्र तथा मानव विज्ञान विषय के लिए अर्ह अभ्यार्थियों हेतु साक्षात्कार तिथि 17 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी।
उक्त विज्ञापन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में आयोजित रिट याचिका संख्या 49 2022 (SB) मनीष चौहान व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 27 जुलाई 2022 के आलोक में उपरोक्त विषयों हेतु साक्षात्कार के आयोजन को निरस्त किया जाता है।
उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां, बताई यह वजह