देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के लिए एक अपडेट जारी किया गया है।
Uttarakhand Public Service Commission के अनुसार प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 4 दिसंबर 2021 के क्रम में आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा अंकित किए गए एपीआई इसको के योग के आधार पर विज्ञापन के प्राविधानुसार शॉर्टलिस्टिंग परिणाम दिनांक 13 अप्रैल 2022 को घोषित कर दिया गया है।
अभ्यार्थियों के लिए शॉर्टलिस्ट परिणाम, विषयवार एपीआई स्कोर कार्ड ऑफ एवं अभ्यार्थियों के एपीआई स्कोर के योग का विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर दिया गया है। शॉर्टलिस्टिंग परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को 4 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों से संबंधित समस्त अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021
आयोग की ओर से कहा गया है कि, UKPSC द्वारा Assistant Professor (Government College) Selection-2021 का शॉर्टलिस्टिंग परिणाम दिनांक 13 अप्रैल 2022 को घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम में सफल अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के अनुसार अभिलेख-प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 4 मई 2022 तक व्यक्तिगत रूप से अन्यथा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त कराया जाना अनिवार्य है। अभिलेखों प्रमाण पत्रों की समीक्षा के क्रम में अभ्यार्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अभिलेखों प्रमाण-पत्रों की सूची….
➡️ ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं एपीआई स्कोर के प्रिंट आउट की प्रति।
➡️ हाई स्कूल अंक एवं प्रमाण पत्र।
➡️ इंटरमीडिएट अंक एवं प्रमाण पत्र।
➡️ स्नातक अंतिम वर्ष की अंक तालिका एवं डिग्री।
➡️ स्नातक और अंतिम वर्ष की अंक तालिका एवं डिग्री।
➡️ पीएचडी/नेट जेआरएफ/नेट/स्लेट/सेट से संबंधित डिग्री एवं प्रमाण पत्र।
➡️ यदि एमफिल का दावा किया गया है तो एमफिल की अंक तालिका एवं डिग्री।
इसके अलावा सभी प्रमाण पत्रों से संबंधित सूची देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
प्रमाण पत्रों का लिफाफा सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार 249404 के कार्यालय को दिनांक 4 मई 2022 के शाम 6:00 बजे तक का समय है, उक्त तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाला लिफाफे को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा डाक बिलंब के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।
विज्ञप्ति – Click Now
अभिलेख हेतु विज्ञप्ति – Click Now
एपीआई कट ऑट स्कोर – Click Now
API Score List – Click Now
शार्टलिस्टिंग परिणाम – Click Now
यात्रीगण ध्यान दें : अब काठगोदाम से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, यह है समय सारिणी
UKSSSC Update : इन परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन तिथि जारी
बधाई : चंपावत की गुंजन कुंवर के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज, काशीपुर की शिखा उपविजेता
UPCL Recruitment 2022 : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन