देहरादून | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे के बाद अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक आयोग के सदस्य डॉ. जे.एम.एस. राणा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। हालांकि UKPSC को नया अध्यक्ष कब तक मिलेगा इसको लेकर कुछ साफ़ नहीं है।
सचिव शैलेश बगौली की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए। आदेश में कहा गया है कि अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के पदीय कर्तव्यों का पालन किये जाने हेतु डॉ. जे.एम.एस. राणा, सदस्य, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
बता दें कि, राकेश कुमार का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल छह वर्ष के लिए था। लेकिन उन्होंने मात्र डेढ़ साल में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।