शान्तिपुरी न्यूज : यूकेडी ने लगाये विधायक पर गम्भीर आरोप

शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा बीते 2 वर्ष पहले आतंकवादियों द्वारा सेना की टुकड़ी पर आरडीएक्स से हमला कर 40 सैनिकों…


शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा बीते 2 वर्ष पहले आतंकवादियों द्वारा सेना की टुकड़ी पर आरडीएक्स से हमला कर 40 सैनिकों को शहीद किया था उनको श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र जवाहर नगर व शांतिपुरी की जनता से डोर टू डोर भ्रमण किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र के विधायक पर गंभीर आरोप लगाया। जवाहरनगर की जनता ने कहा कि स्वतंत्र संग्राम सेनानी व राज्य आंदोलनकारी एवं भूतपूर्व सैनिकों का गांव होने के बाद भी मगर यहां की जनता मूलभूत रोड, गलियों में पानी भरना, स्टेट लाइट और अन्य चीजों से वंचित है वहीं शांतिपुरी की लाइफ लाइन मात्र एक रोड है जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है और यहां पर सरकार को वह खनिजों वाहनों से काफी बड़े स्तर पर आमदनी होती है फिर भी क्षेत्र के विधायक द्वारा शांतिपुरी क्षेत्र में सौतेला बिहार किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में जनता ने पूर्ण रूप से सबक सिखाएगी। क्षेत्र भ्रमण में उपाध्यक्ष एमसी पाडे, महावीर कार्की, मोहित पाठक, प्रमोद भट्ट, गौरव कार्की व कमल बिष्ट आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *