सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के भीतर सहयोग सामंजस्य एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित किए जाने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में जिला स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत प्राथमिक वर्ग (कक्षा 3 से 5) में चित्रकला, उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) पोस्टर प्रतियोगिता तथा माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला में उदय भास्कर व कु. मेहरून्निसा खातून ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में कु. कशिश चन्याल, भावेश सिंह तड़ागी, कु. माही ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता में सौरव कुमार, दुर्गा कोरंगा तथा सौरभ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि चित्रकला तथा पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा 14 नवंबर 2022 के दिन बाल दिवस पर राज्य स्तरीय बाल चौपाल देहरादून में प्रतिभाग किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को डॉ. केएस रावत जी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. भैरव दत्त पांडे, पुष्पा मर्तोलिया, मदन लाल, गणेश रौतेला व राजकुमार उपस्थित रहे।