हल्द्वानी ब्रेकिंग: गोरापड़ाव में नवयुवक से हैवानियत के दो आरोपी गिरफ्तार, केस में पुलिस ने कुकर्म के प्रयास की धाराएं बढ़ाई, पीड़ित के बयानों का इंतजार

हल्द्वानी। पुलिस ने गोरापड़ाव के नवयुवक के साथ की गई बर्बरता के मामले में कुकर्म का प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को…




हल्द्वानी। पुलिस ने गोरापड़ाव के नवयुवक के साथ की गई बर्बरता के मामले में कुकर्म का प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज किया था लेकिन नव युवक द्वारा परिजनों को अपने ऊपर हुए अत्याचार की कहानी बताए जाने पर पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म के प्रयास की धाराएं और बढ़ाई है।इस प्रकरण में अब खुलासा हुआ है कि आरोपी जिस छोटा हाथी में पीड़ित को पकड़कर जंगल ले गए थे उसमें प्रयोग होने वाला पाना ही उन्होंने उसके गुप्तांग में डाल दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच व बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपी तारा चंद रखोलिया और पवन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अर्जुनपुर के सोनालपुर गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पीड़ित नयवुयवक पर ताराचंद्र की उनकी चार हजार रुपये की उधारी थी। वह काफी समय से अपने रुपये मांग रहा था जब नवयुवक ने रुपये नहीं दिए तो तारा ने यह बात अपने दोस्त पवन व अन्य को भी बताई इसके बाद उन्होंने घर के बाहर से ही नवयुवक को उठा कर छोटा हाथी में डाल लिया। उसे उन्होंने बांध दिया था। इसके बाद उन्होंने जंगल में लेजाकर उसके साथ पहले तो मारपीट की और फिर उसके साथ कुकर्म का भी प्रयास किया। असफल होने पर उन्होंने वाहनों में नट बोल्ट खोलने के लिए प्रयोग होने वाला पाना उसके उसके गुप्तांग में डाल दिया। घटना को अंजाम देने से पहले सभी आरोपियों ने चरस भी पी थी।
पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *