सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यूं तो नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ एसएसपी पीएन मीणा के निर्देशन में जिले में चल रहे आपरेशन ’नया सवेरा’ के जाल में कई तस्कर फंस चुके हैं, लेकिन इस बार यह आश्चर्य है कि ऐसे धंधों में महिलाएं भी सक्रिय हैं। भतरोंजखान थाना पुलिस ने दो युवतियों को करीब 51,000 रुपये कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ये युवतियों आम बस में सफर करते हुए तीन बैगों में गांजा भरकर ले जा रही थीं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही बिजनौर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं।
हुआ यूं कि सूचना मिलने पर थाना भतरोंजखान के उप निरीक्षक ललित सिंह अपनी टीम के साथ मोहान चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हल्दूखाल (धूमाकोट) से आ रही एक बस की चेकिंग की गई। यह बस रामनगर की ओर जा रही थी। चेकिंग में बस में सवार दो युवतियों के तीन बैगों से कुल 12.768 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे के साथ पकड़ी गई युवतियों में रिया पुत्री पवन कुमार, निवासी हजरी धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश तथा अनामिका पुत्री रोहतास, निवासी जैत्रा धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया वह धूमाकोट से गांजा खरीदकर ला रही हैं, जिसे काशीपुर व धामपुर बेचने के लिए ले जा रही हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब 51,000 रुपये बताई गई है। पुलिस दो युवतियों को गिरफ्तार कर ले आई और थाना भतरौजखान मे उनके खिलाफ धारा-08/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में एसआई ललित सिंह के साथ कानिस्टेबल सतपाल सिंह, महिला कानिस्टेबल किरन व उपासना शामिल थी। यहां उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी के खिलाफ आपरेशन ’नया सवेरा’ चला है। जिसके तहत आए दिन ऐसे धंधों में लिप्त लोग पकड़ में आते जा रहे हैं।
अल्मोड़ा न्यूजः 51,000 रुपये के गांजे के साथ पकड़ी दो युवतियां, धूमाकोट से गांजा खरीदकर पहुंचा रही थीं धामपुर व काशीपुर, बस से सफर कर रही तस्कर युवतियों पर पड़ी आपरेशन नया सवेरा की नजर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायूं तो नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ एसएसपी पीएन मीणा के निर्देशन में जिले में चल रहे आपरेशन ’नया सवेरा’…