सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्कर युवकों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से साढ़े चार लाख से अधिक कीमत की 16.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। ये दोनों आरोपी पिथौरागढ़ जिले के हैं।
आज प्रात: कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा—हल्द्वानी मोटरमार्ग में लोधिया बैरियर से क्वारब की तरफ करीब 10 मीटर आगे दो युवकों महिपाल सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम नैनोली, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 08 ग्राम तथा रोहित कुमार पुत्र भूपाल राम निवासी ग्राम पिल्खी, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ के कब्जे से 08.32 ग्राम स्मैक कुल 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद स्मैक की कीमत 04.89 लाख रुपये बताई गई है। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, दीवान सिंह बोरा व राजेश भट्ट शामिल रहे।