सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से सल्ट थाना पुलिस ने एक वारंटी को काशीपुर तथा दूसरे को दन्या थाना पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार किया।
थाना सल्ट की पुलिस टीम ने फौजदारी वाद के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी गौरव कुमार पुत्र स्व. विजय सिंह, निवासी काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर मूल निवासी ग्राम दारापुर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को काशीपुर से गिरफ्तार किया जबकि थाना दन्या की पुलिस ने धारा 494 भादवि से सम्बन्धित वारंटी चन्दन राम पुत्र लक्षम राम निवासी ग्राम गल्ली पोस्ट कफलनी, दन्या, अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया।