National

बारामूला में जैश-ए- मोहम्मद के दो शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो शीर्ष आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि संयुक्त बलों ने दोनों आंतकवादियों को बारामूला के पट्टन इलाके में आज सुबह गिरफ्तार किया। आतंकवादियों की योजना पंचायत सदस्यों और गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाने की थी।

पुलिस ने बताया,’श्रीनगर की ओर आ रहे एक वाहन में दो आतंकवादियों की छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना के 29 आरआर, जेकेपी और एसएसबी की मोबाइल वाहन जांच चौकियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया। सुरक्षा बलों ने एक तेज रफ्तार टावेरा को रोका तो वाहन रुकते ही चालक और सह-चालक दोनों वाहन से कूदकर भागने गए लेकिन संयुक्त बलों ने दोनों का पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया गया।’

दोनों की पहचान अकिब मोहम्मद मिर औऱ दानिश अहमद दार के रुप में हुई है। दोनों सोपोर का रहने वाला है।
पुलिस ने कहा,’वाहन की तलाशी लेने पर दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 10 राउंड गोलियां और दो चीन निर्मित हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुई। इसके साथ ही उस वाहने को भी जब्त कर लिया गया है।’

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों जैश-ए-मोहम्मद के बड़े मॉड्यूल से संबंध रखते हैं और पंचायत प्रतिनिधियों, अल्पसंख्यक सदस्यों और बाहरी लोगों को निशाना बनाना चाहते थे। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की गिरफ्तारी से उनकी बड़ी साजिशें नाकाम हो गयी। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सड़क हादसे में SDM Laksar गंभीर रूप से घायल, चालक की मौत

बधाई : उत्तराखंड की अंकिता जोशी ने IIM Nagpur से हासिल किय स्वर्ण पदक

Indian Coast Guard ने पाकिस्तानी नौका हिरासत में ली, 280 करोड़ की हेरोइन जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती