हल्द्वानी। अंबा विहार मुखनी के अंबा ट्रेडर्स को सरिया खरीदने के नाम पर एक लाख 21 हजार का चूना लगाने वाले दो ठगों कोे पुलिस ने दबोच लिया है। उन्हें बिना दस्जावेजों के मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले एक दुकानदार व कंपनी के एक युवक की अभी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने अब से कुछ देर पहले ठगी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तल्ली बमोरी निवासी हयात सिंह बोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी अंबा विहार में अम्बा टैªडर्स नाम से दुकान है। 25दिसंबर को कुलदीप नामक एक व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल नम्बर 8954413514 से फोन करके कठघरिया जगदम्बा विहार में प्लाट में सरिये की आवश्यकता होने की बात कही। उसके द्वारा वादी के प्रतिष्ठान पर से 1लाख 21हजार रुपये मूल्य के 15 बण्डल सरिया कठघरिया जगदम्बा विहार प्लाट के लेजाया गया था।
कुलदीप ने उक्त राशि का भुगतान कुछ समय बाद करने का वादा किया गया था। उसके द्वारा वादे के अनुसार भुगतान न करने व मोबाईल बन्द करने पर बोरा को अंदेशा हुआ तो दूसरे दिन वे लोग कठघरिया में उस प्लाट पर पहुंचे जहां सरिया रखवाया गया था, सरिया प्लाट से गायब था एवं उस प्लाट पर कुलदीप भी नहीं था। हयात ने कुलदीप की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने इस मामले को दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि जिस प्लाट पर हयात सिंह की दुकान से सरिया रखवाया गया था, वह रामपुर रोड के जीतपुर नेगी गांव निवासी 32 वर्षीय प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिव राम जयसवाल व यहीं के रहने वाले जय प्रकाश प्रजापति के नाम है। जिसके आधार पर थाना मुखानी पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के धर पकड़ के लिए काम शुरू कर दिया। पुलिस टीमों ने मुखानी क्षेत्र के 35 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। तब पता चला कि कि जय प्रकाश व प्रवीण कुमार ने योजना के तहत बोरा की दुकान से सरिया अपने प्लाट पर रखवाया और बाद में उसको वह से हटाकर जीतपुर नेगी रामपुर रोड पर रखवा दिया ।
पिथौरागढ़, बिन ब्याहे हास्पिटल के बाथरूम में मां बनी नाबालिग, ऐसे खुला राज
जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दोनों को बिना आई डी मोबाईल नम्बर देने वाले हरि सिंह बिष्ट की संलिप्तता भी पुलिस को पता चली। हरि सिंह जज फार्म में दुकान चलाता है। उसने आईडिया कम्पनी के विकास से 5000 रुपये के बिना आईडी के सिम कार्ड खरीदे थे। विकास और हरि सिंह की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूछताछ में पता चला कि प्रवीण और जयप्रकाश न इससे पहले कठघरिया के चार धाम मंदिर के पास जयन्ती टेªडर्स से इसी प्रकार की ठगी की थी। जिसमें इन्होने 2 लाख 50 हजार लाख रुपये का फर्जी चैक देकर सरिया उठाया था। बाद में पकडे जाने पर दोनो पक्षो की बीच राजीनामा कर लिया गया था।
पुलिस की टीम में मुखानी चैकी प्रभारी निर्मल लटवाल, एसआई नीरज बल्दिया, कांस्ेटबल नरेन्द्र राणा, वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप पिल्खवाल आदि शामिल थे।