हल्द्वानी ब्रेकिंग: पकड़े गए ज्वैलर्स को लाखों का चूना लगाने वाले रूद्रपुर के दो ठग, बिठौरिया के इस स्पर्णकार को लगाया था चूना

हल्द्वानी। मुखानी पुलिस न रूद्रपुर के रहने वाले दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो ज्वैलर्स को ही अपना निशाना बनाते थे। वे…

उत्तराखंड : जमीन की धोखाधड़ी में सचिवालय आवासीय समिति के अध्यक्ष समेत दो पर मुकदमा दर्ज



हल्द्वानी। मुखानी पुलिस न रूद्रपुर के रहने वाले दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो ज्वैलर्स को ही अपना निशाना बनाते थे। वे ज्वैलरी खरीदते और उसकी पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग से करने के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ज्वैलर्स को लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाते थे। बिठौरिया के ज्वैलर्स अशोक कुमार के साथ भी उन्होंने एक लाख और साढ़े नौ हजार रूपये की ठगी की थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी के आधार पर दोनों ठगों की पहचान कर अंततः उन्हें रूद्रपुर के करतारपुर चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्रा ने आज मीडिया का जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी को बिठौरिया इलाके के ज्वैलर्स अशोक कुमार ने मुखानी पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोने की एक चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी खरीदी थी। इसके उपरान्त खरीदे गये आभूषणों की पेमेन्ट ऑन लाईन देने की बात कहकर वादी के मोबाईल पर आईसीआईसीआई बैंक का एक मैसेज प्राप्त हुआ जो वादी के एकाउण्ट में एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये के भुगतान होने सम्बन्धी था। परन्तु वादी द्वारा जब बैंक से जानकारी की गयी तो बैंक द्वारा बताया गया कि उक्त पेमेन्ट वादी के एकाउण्ट में नहीं आयी है।

हल्द्वानी : पुलिस चलाएगी ब्यूटी पार्लर से कबाडी तक के अवैध धंधो पर ऑपरेशन

24 जनवरी को इस मामले की तहरीर मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच एसआई निर्मल सिंह लटवाल के सुपुर्द की गयी। पुलिस ने अशोक कुमार की दुकान पर व आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। प्राप्त फुटेज को सरहदी थानों व विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से तस्दीक करने पर अभियुक्तगणों की पहचान शांति कालोनी रूद्रपुर निवासी मंजीत सिंह व प्रभुजोत सिंह रुद्रपुर के रुप में हुई। पुलिस उनके घर पहुंची तो पता चला कि वे अधिकांशतः घर से फरार रहते हैं और अक्सर ऐसी ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने कल शाम 6 बजे उन्हें रूद्रपुर के करतारपुर पुलिस चैक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।

रामनगर : बिजरानी के जंगल में घास लेने गई महिला पर बाघ का हमला, जंगल में मिला शव

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी को नजीमाबाद में अमित ज्वैलर्स तथा 27 जनवरी को रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वैलर्स के यहां भी इसी प्रकार फर्जी ऑन लाईन क्रेडिट मैसेज भेजकर ठगी की है। मंजीत की उम्र 28 वर्ष और प्रभुजोत की उम्र 23 साल है। उनके हवाले से एक सोने की चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी, बरामद हुई है जिनकी कीमत एकलाख दस हजार रूपय है। पुलिस की टीम में एसआई निर्मल सिंह लटवाल, त्रिभुवन जोशी, कांस्टबले नरेन्द्र राणा,प्रदीप पिलख्वाल व नवीन राणा शामिल थे। मंजीत के खिलाफ हल्द्वानी थाने में 8 मामले, ट्रांजिट कैंप थाना रूद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज है।

उत्तराखंड: जंगल की आग बुझाने गये वन दारोगा और आरक्षी की खाई में गिरने से मौत

पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *