हेम जोशी
लालकुआं। राजीव नगर बंगाली कालोनी में मसाला व्यवसायी के गोदाम में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राजीवनगर के प्रशांत विश्वाश की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कारर्रावाई करते हुए नगीना कालोनी दरगाह के पास रहने वाले 19 वर्षीय रिफाकत अली उर्फ गोल फाटक और रेलवे कॉलोनी, काली मंदिर के पास लालकुआं के रहने वाले 23 वर्षीय विकास शर्मा उर्फ अब्बू को चोरी के माल के साथ कर गिरफ्तार कर लिया। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताष सिंह, उप निरीक्षक संजीत राठौर, संजय बृजवाल, सिपाही गोविंद राम और सुरेन्द्र शिंदे शामिल थे।
घटना के 24 घंटे में चोरी का खुलासा करने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को सम्मानित भी किया। पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने वालों में भुवन पांडे, प्रियांशु विश्वास,प्रशांत विश्वास, मनरंजन अधिकारी, सुनील बाला, देव हालदार, गोविंद राय, श्याम चरण,श्यामल वैद्य, विनय मजूमदार, प्रकाश मिस्त्री, सुरेंद्र सिंह, अनुकूल अधिकारी व मानसिंह आदि शमिल थे।