Big News: अल्मोड़ा जिले में यहां अवैध गांजे के साथ दबोचे गए दो तस्कर, खुद के नशे के लिए परिवाहन कर रहे थे 33 हजार रुपये का गांजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री को लेकर जिले में पुलिस चौकन्नी है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पूरी चौकसी बरती जा रही है, तभी आए दिन नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं। इसी सिलसिले में भतरोंजखान थाना पुलिस ने 33,200 रुपये कीमत का अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा है।
भिकियासैंण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त ने चेकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैण पर मोटरसाइकिल संख्या UK—19 A—3606 स्प्लेंडर प्लस में सवार प्रकाश चंद्र पुत्र राम लच्छी राम निवासी ग्राम गेबुआखास, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल व मनीष आर्य पुत्र पूरन राम निवासी गेहुआडील थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8.300 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 33200 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भतरोंजखान थाने में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीष अहमद ने बताया कि आरोपी प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा नागचुलाखाल से अपने नशा करने के लिए गांजा एकत्र कर ले जा रहे थे। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त, आरक्षी मनोज रावत, कविंद्र सिंह, देवराज सिंह व सुरेश कोरंगा आदि शामिल रहे।