सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शामा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान पर है। कपकोट के शामा चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान माजखेत निवासी हर सिंह और पान सिंह की दुकानों पर छोपमारी की। तलाशी के दौरान बिना लाइसेंस की शराब बरामद हुई। आरोपियों से शराब दुकानों पर रखने के बारे में पूछताछ की गई। उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी ने बताया कि दोनों आरोपितों की दुकानों से दो-दो पेटी शराब बरामद हुई है और उसे जब्त कर लिया गया है।
आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शराब दुकान से बेचने को रखी हो सकती है। जांच चल रही है और अवैध शराब पर धंधा कतई नहीं करने दिया जाएगा। टीम में आरक्षी देवेंद्र वर्मा, पीआरडी जवान प्रेम कुमार शामिल थे।