सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीखेत कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दो नाबालिग सगी बहनें घर में बिना कुछ बताए गायब हो गईं। परिजनों ने यत्र—तत्र ढूंढा, तो कहीं नहीं मिली। इसके बाद मां ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने काफी ढूंढखोज कर दोनों नाबालिग बालिकाओं को कालेज गेट के पास से सकुशल बरामद कर लिया। जिन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामला गत बुधवार का है। रानीखेत कोतवाली अंतर्गत चिलियानौला क्षेत्र की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 02 नाबालिग पुत्रियां घर में कुछ बताए बिना ही कहीं चले गई और वापस नहीं आईं। इस सूचना पर रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बहनों की खोजबीन शुरु की। पुलिस टीम ने सभी संभावित जगहों पर चेकिंग करते हुए टैक्सी/बस स्टेंडो पर लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए तहरीर मिलने के 02 घंटों के भीतर ही गुमशुदा बहनों को काँलेज गेट के पास से सकुशल बरामद कर लिया और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, अपर उप निरीक्षक बद्री सिंह भण्डारी, हेड कांस्टेबल गोविंद जोशी व कांस्टेबल कमल गोस्वामी शामिल रहे।