HomeBreaking Newsहल्द्वानी : काम ड्राईविंग का, अधिक कमाई के लिए दो सगे भाई...

हल्द्वानी : काम ड्राईविंग का, अधिक कमाई के लिए दो सगे भाई बने स्मैक तस्कर

हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र से संयुक्त टीम ने दोनों किए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी | यहां टीपीनगर क्षेत्र में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दो सगे भाईयों को स्मैक के साथ पकड़ा है। जो ड्राईविंग का काम करते हैं, लेकिन कमाई में बढ़त बनाने के लिए उन्होंने स्मैक तस्करी का धंधा भी पकड़ा है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

दो सगे भाई बने स्मैक तस्कर

दरअसल, एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों के चलते जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले में पुलिस नशे की तस्करी व अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग कर रही है। इस धंधे में लिप्त लोगों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान पर चेकिंग की।

इस दौरान टीपीनगर हल्द्वानी के पास चेकिंग के दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके 06 बीएफ 2036 को रोकने का प्रयास किया, तो स्कूटी सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, किंतु पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया। उनके कब्जे से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और स्कूटी भी सीज कर दी गई।

हल्द्वानी : काम ड्राईविंग का, अधिक कमाई के लिए दो सगे भाई बने स्मैक तस्कर
एसएसपी पंकज भट्ट

सगे भाई निकले दोनों आरोपी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों के नाम क्रमशः महिपाल व ज्ञान प्रकाश पुत्रगण रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली, थाना शीशगढ़, जिला बरेली उत्तर प्रदेश हैं, जो आपस में सगे भाई हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों भाई एफजी में ड्राईविंग का काम करते हैं तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता हैं। ऐसे में उन्हें प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं।

इसलिए अधिक धन कमाने के लालच में वे स्मैक बेचने का धंधा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे दोनों शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर से नन्हा नामक व्यक्ति से कम दामों में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में अधिक दामों में बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से महिपाल पहले भी जेल जा चुका है। अब पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम

एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए 5000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज जोशी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, राजेंद्र राणा व कुंदन कठायत, कांस्टेबल अशोक रावत, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, कई खंड शिक्षा अधिकारी बदले गए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments