सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में थाना व चौकी स्तर पर पुलिस का चेकिंग अभियान बदस्तूर जारी हैं। जगह—जगह निरोधात्मक कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी चेकिंग के तहत पिथौरागढ़ मार्ग में एक अल्टो कार से पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही 3 पेटी अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। वाहन सीज कर लिया है।
हुआ यूं कि दन्या थाने के उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट कांस्टेबिल राजेश भटट् व सुरेन्द्र सिंह के साथ चेकिंग पर निकले थे। इस दौरान काफलीखान व सुवाखान के बीच अल्टो कार संख्या यूके-04 टीए-2515 को चैक करने पर कमल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी ग्राम काफली दुनाड़ तथा पंकज प्रसाद पुत्र सुरेश राम, निवासी दुनाड़ दन्या के कब्जे से 3 पेटी (144 पव्वे) अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद हुई। इस शराब की कीमत 9360 रुपये बताई गई है। थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने बताया कि यह शराब बेचने को पनुवानौला से काफलीखान ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना दन्या में 60—आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अल्टो कार को सीज किया है।
चौखुटिया में पिकप सीज:— जनपद के थाना चौखुटिया में एसआई ज्योति कोरंगा ने चेकिंग के दौरान चांदीखेत के निकट पिकप संख्या यूके-04 सीए-9956 को मोटरवाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया और मानक से अधिक अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर संबंधित रिपोर्ट एसडीएम चौखुटिया को प्रेषित कर दी। चेकिंग में चालक जयपाल पुत्र फकीर राम, निवासी भतरौजखान द्वारा पिकप में निर्धारित मानक से 31.9 कुन्तल ज्यादा खनिज परिवहन किया जा रहा था। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा— 66, 192 (A), 3, 4, 181, 39, 192, 194 (1), 207 के तहत कार्यवाही की गई।
अल्मोड़ा न्यूज: इधर शराब तस्करी में दो धरे, उधर खनन सामग्री मानक से परे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में थाना व चौकी स्तर पर पुलिस का चेकिंग अभियान बदस्तूर जारी…