सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति बमनफल्वा गांव में अशांति फैला रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टेण्ड आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैंस पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना सोमेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि बमनफल्वा में अमित नयाल पुत्र आनन्द नयाल, निवासी ग्राम बमनफल्वा, थाना सोमेश्वर तथा ग्राम शैल में कमल राम निवासी ग्राम शैल सोमेश्वर शराब पीकर उत्पात मचा रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की।