गुरूग्राम। गुरुग्राम के दौलताबाद स्थित द्वारका एक्सप्रेस वे पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान आज फ्लाईओवर के दो हिस्से गिर गए। यह हादसा सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। हादसे में तीन मजदूरों के घायल होने की जानकारी है।सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ हरियाणा की टीम पहुंची आर जख्मी लोगों को निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसीपी राजीव यादव ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और अब इंजीनियर आएंगे, जांच होगी तभी पता चल सकेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।
ब्रेकिंग न्यूज : गुरूग्राम में निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस पर बन रहे फ्लाईआवर के दो हिस्से ढहे, तीन श्रमिक घायल
RELATED ARTICLES