HomeBreaking Newsउत्तराखंड: CM Dhami का सख्त एक्शन,कुम्भ टेस्टिंग घोटाले में दो अधिकारी निलंबित

उत्तराखंड: CM Dhami का सख्त एक्शन,कुम्भ टेस्टिंग घोटाले में दो अधिकारी निलंबित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand : बिजली-पानी के बिलों, पीएम स्वनिधि, पर्यावरण मित्रों, आशा बहनों को बड़ी सौगात, मिलेगा ये लाभ…

जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की प्राप्त आख्या दिनांक 16 अगस्त 2021 के क्रम में सम्बन्धित फर्मों के साथ गठजोड़ व राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने तथा अनुशासनहीनता व बरती गयी लापरवाही के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। डा. अर्जुन सिंह सेंगर, तत्कालीन मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार व डा. एनके. त्यागी, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार को निलंबित किया गया है।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी का संविदा, आउटसोर्स कार्मिक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तोहफा

साथ ही हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध यथा प्रक्रिया विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत गठित एसआईटी के माध्यम से कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद- हरिद्वार को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं।

Uttarakhand : विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों की स्वीकृति, लालकुआं को मिले 6 करोड़ 15 लाख

Uttarakhand : एक बार फिर एसएसपी उधम सिंह नगर ने किए 31 सिपाहियों के तबादले, देखें लिस्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments