NainitalUdham Singh NagarUttarakhand

हल्द्वानी और रूद्रपुर में नैनीताल बैंक की दो नई शाखाएं शुरू


हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और रूद्रपुर में नैनीताल बैंक की दो नई शाखाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं।

नैनीताल बैंक की दो नई शाखाएं शुरू

उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के द्वारा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी एवं रूद्रपुर स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उद्घाटन से सम्बंधित अन्य औपचारिकता पूरी की।

उत्तराखंड के विकास हेतु कृत संकल्प

मौजूद पर समारोह में पहुंचे गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए पंत ने कहा कि बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के मध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है, उन्होंने कहा कि बैंक ने फिनेकल प्लेटफार्म पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को सफलता से पूर्ण कर लिया है और अब बैंक अपने ग्राहकों को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाएं प्रदान कर सकेगा।

ग्राहकों को उच्चीकृत तकनीक की सेवाएं

उन्होंने कहा कि नवीन सीबीएस फिनेकल प्लेटफार्म पर स्थापित होने के बाद बैंक के ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणोत्तर सुधार होगा तथा ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के मध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि फिनेकल प्लेटफार्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेंगे।

बैंक ग्राहकों को देगा नई सेवाएं

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधतत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षो में बैंक ने अपना नया आयम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है। बैंक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैंकों के ग्राहकों के पास उपलब्ध नहीं थी हमें विश्वास है कि उच्च तकनीक से फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैंक के व्यवसाय में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा काँपरेटिव एवं खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण में अपना व्यवसाय कर पायेंगे। परिणाम स्वरूप अनेक ने ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे तथा बैंक व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।

इस अवसर पर…

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक यू.सी रूपाली, शाखा प्रमुख अंशुल गर्ग, एमबीपीजी शाखा प्रमुख प्रखर पाटनी, एमबीपीजी प्रधानाचार्य एन.एस बांकोटी, ठाकुर सिंह गरिया, गुलबीर सिंह, हरीश चंद्र उप्रेती, जीवन चंद्र जोशी, अशोक अधलखा, विपिन गुलाटी, भोला प्रसाद, प्रेम लता आरोड़ा, विशाल सिंह, कृपाल सिंह, संजीव मलिक, पूजा ग्रोवर, अजय गाबा, विजय गाबा सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन कुमारी ऋचा ने किया।

कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती