ALMORA BREAKING: साथी को मारकर जंगल में शव छुपाने वाले मामले में दो नामजद चढ़े पुलिस के हत्थे, मौना ल्वेशाल सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला था शव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के लमगड़ा थाना अंतर्गत पिछले दिनों साथी को मारकर शव को जंगल में छिपा देने के मामले पर नामजद चार लोगों में दो लोगों को पुलिस टीम ने रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में मारपीट कर हत्या करने और शव छिपाने की बात स्वीकारी है।
गत 25 अप्रैल को थाना लमगड़ा में वादी महेश लाल पुत्र स्व. पनी राम अल्मोड़ा द्वारा अपने 34 वर्षीय भाई गिरीश लाल निवासी ग्राम कलसीमा, पोस्ट चौमू, अल्मोड़ा के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अगले दिन यानी 26 अप्रैल को सूचना मिली कि मौना ल्वेशाल सड़क के पास जंगल में शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिया। जिसकी शिनाख्त गुमशुदा गिरीश लाल के रूप में हुई।
मृतक के भाई महेश लाल की तहरीर पर 26 अप्रैल को गिरीश पुत्र स्व. बसन्त राम, निवासी ग्राम सिमल्टी, दया किशन पुत्र हरि किशन निवासी सिमल्टी, हीरालाल पुत्र स्व. राम लाल निवासी ग्राम दाड़िमी उडियार व नारायण सिंह उर्फ नर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी कलसीमा के विरूद्ध थाना लमगड़ा में धारा 302, 201, 120ठ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
इन पर आरोप है कि इन्होंने गिरीश लाल पुत्र स्व. पनी राम की हत्या कर शव जंगल में छिपा दिया। मामले की विवेचना उप निरीक्षक सन्तोष देवरानी थानाध्यक्ष दन्या को सौंपी गई। उक्त नामजद आरोपियों में से पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गत रात्रि गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हीरा लाल (57 वर्ष) व दयाकिशन खोलिया (45 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन्हें न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह बात स्वीकारी है कि वे सभी अपने पुराने विवाद के मामले में नैनीताल कोर्ट गए थे और रास्ते में शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर उसे मारकर जंगल में छुपा दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, कांसटेबल योगेश गोस्वामी व सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।