Almora Breaking: 01.53 लाख के गांजे के साथ पकड़े दो नाबालिग

चिंतनीय: महज बालिग ही नहीं, नाबालिग भी नशे के धंधे में कूद रहे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नशे का धंधा ऐसा फलफूल रहा है कि इसमें महज बालिग ही नहीं बल्कि नाबालिग भी कूद रहे हैं। जो बेहद चिंता का विषय है। गत दिवस पुलिस ने 01.53 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया और इस गांजे की तस्करी करते दो नाबालिग पाए गए हैं। जो गांजा एकत्रित कर उसे छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर नशे के शौकीनों को मुहैया कराते हैं।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के लिए चल रहे पुलिस के प्रयासों के चलते गत दिवस पुलिस ने 01.53 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। हुआ यूं कि सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ आपरेशन ओशीन जोशी के निर्देशन में थाना भतरोंजखान की पुलिस टीम चेक पोस्ट मोहान पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल में चल रहे दो नाबालिग (दोनों की उम्र 16-16 वर्ष) के कब्जे से कुल 8.240 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने थाना भतरोंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया और अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष भतरोंजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों नाबालिग सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर काशीपुर की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन नाबालिगों का लक्ष्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर उनका नशे का शौक पूरा करना और कमाई करना था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कांस्टेबिल प्रकाश चंद्र, कांस्टेबिल संदीप सिंह, संदीप मलिक व प्रकाश चंद्र शामिल रहे।