सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां रानीखेत के बूबूधाम मंदिर के करीब भवन निर्माण के लिए पहाड़ के कटान कार्य में लगे दो मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार बूबूधाम मंदिर के पास निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच अचानक पहाड़ कटान के दौरान भारी मलबा आ गया और उसमें तीन मजदूर दब गये। जिसमें प्रेम चौधरी 38 साल पुत्र सुदामा चौधरी निवासी कुजलई थाना नवतन जिला बेतिया बिहार व संतोष 20 साल पुत्र लटवाना निवासी ग्राम मदारपुर, थाना चोखापाड़ी, जिला बेतिया, बिहार इस मलबे में दब गये। इस बीच बामुश्कि मजदूरों के शव बाहर निकाले गये। वहीं एक घायल संतोष को गोविंद सिंह माहरा अस्पताल भर्ती किया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। इस निर्माण कार्य में लगभग 20 श्रमिक जुटे हुए थे। यह निर्माण कार्य त्रिभुवन शर्मा द्वारा कराया जा रहा था। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।