Bageshwar Braking: दो मकान क्षतिग्रस्त, परिवारों ने अन्यत्र ली शरण, दर्जनभर सड़कें मलबे से पटी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिलांतर्गत बुधवार को अतिवृष्टि से कपकोट के सुलमती निवासी गोपुली देवी पत्नी मान सिंह का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के दो सदस्य बेघर हो गए हैं।
पोथिंग गांव निवासी नंदा बल्लभ पुत्र गंगा दत्त का मकान भी आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। उनके परिवार के आठ सदस्यों ने पड़ोसी के यहां शरण ली है। पैसारा गांव निवासी गंगा राम पुत्र रतन राम का मकान ध्वस्त हो गया है। परिवार के पांच सदस्यों ने घर छोड़ दिया है। इसी गांव के पूरन राम पुत्र दीवान राम की गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि पशु और जनहानि नहीं है।
इधर, बारिश से गरुड़-द्यौनाई, पोथिंग-शोभाकुंड, भयूं-गुलेर, धरमघर-सनगाड़-बास्ती, कंधार-सिरमोली-लोहागढ़ी, बिजोरीझाल-ओखलसों, डंगोली-सैलानी, मुनार बैंड से सूपी, बागेश्वर-कपकोट से लीली, शामा-नाकुड़ी, चीराबगड़-पोथिंग आदि मोटर मार्ग बंद हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। रास्ते, पेयजल योजनाएं, बिजली लाइन पर खतरा मंडराने लगा है।
उधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गईं हैं।