लो कल्लो बात: खटीमा-सितारगंज क्षेत्र में दो-दो आबकारी निरीक्षक, एक लौटता नहीं कि दूसरा पहुंच जाता है जांच करने, शराब दुकानदार परेशान
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। खटीमा व सितारगंज क्षेत्र में दो-दो आबकारी निरीक्षक की नियुक्ति ने जहां विभाग को परेशानी में डाल दिया है, वहीं दुकानदारों के लिए भी मुसीबत बढ़ गई है। एक इंस्पेक्टर जांच करके जाता है तो थोड़ी देर बाद दूसरा पहुंच जाता है। करीब तीन माह पहले खटीमा क्षेत्र में बलजीत सिंह आबकारी इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। इसी बीच उनका तबादला देहरादून कर दिया गया। इसी बीच अल्मोड़ा से देवेंद्र बिष्ट का तबादला खटीमा हो गया और उन्होंने चार्ज भी ले लिया। बलजीत सिंह भी स्थानान्तरण के खिलाफ हाइकोर्ट चले गए। जहां से उनको स्थगन आदेश मिल गया। अब दोनों निरीक्षक एक ही क्षेत्र में तैनात हैं। साथ ही दोनों ही दुकानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी वजह से दुकानदारों की मुसीबत बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि एक ही दिन में दो-दो बार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे उनकी मुसीबत बढ़ गई है।
सितारगंज : एसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंध समिति चैयरमैन का निधन