HomeUttarakhandBageshwarदर्दनाक हादसा: सरयू नदी में बहे दो बच्चे, एक का शव मिला,...

दर्दनाक हादसा: सरयू नदी में बहे दो बच्चे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

— नदी किनारे कुछ बच्चे गए थे घूमने, नहाने का मन हुआ नदी में उतर गए

— आज दिन में करीब साढ़े बजे हुई घटना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट में सरयू नदी में दो बच्चे बह गए हैं। एक बच्चे का शव नदी से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

रविवार को कपकोट हाइडिल के समीप सरयू नदी किनारे कुछ बच्चे घूम रहे थे। उनका नहाने का मन हुआ, तो वह नदी में उतर गए और देखते ही देखते दो बच्चे बह गए। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस, राजस्व, फायर, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल पहुंच गई। उनकी खोजबीन शुरू की। सरयू नदी को कपकोट से लेकर बागेश्वर तक खंगाला जाने लगा, लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल सका।

लगभग एक बजे एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि भयूं गांव निवासी मोहित दस वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसका साथी छह वर्षीय सुमित पुत्र प्रकाश राम का अभी पता नहीं चल सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बहने वाले बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है। घटना लगभग साढ़े 12 बजे की है और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments