बागेश्वर। अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बैजनाथ थाने के जवानों पान सिंह व विक्रम सिंह ने डंगोली हैलीपैड के पास 24 वर्षीय दिनेश गिरी गोस्वामी पूछताछ व चैकिंग के दौरान उनके कब्जे से 48 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब बरामद की गयी। उसे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर डंगोली चौकी के जवानों अनिल नाथ व कैलाश गोस्वामी ने गश्त के दौरान रैतोली परकोटी मोड़ ग्वालदम रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति गरूड़ के 50 वर्षीय विशन सिंह को पकड़ा। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बागेश्वर न्यूज : 100 पव्वे शराब के साथ बैजनाथ और डंगोली में दो गिरफ्तार
बागेश्वर। अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बैजनाथ थाने के जवानों पान सिंह व…