AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: हंगामा कर शांति भंग करने पर दो गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दन्या थाना पुलिस ने काफलीखान बाजार में शराब के नशें में उत्पात मचाकर शांति भंग कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दन्या निवासी अजय टम्टा व लीलाधर शराब पीकर काफलीखान बाजार में हंगामा काट रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए पुलिस अधिनियम में उनका चालान किया गया। बाद में हिदायत देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।