अयोध्या ब्रेकिंग : भगवान राम की नगरी में गोवंश पर अत्याचार, सांड के मुंह में फटा सुतली बम, तालाब में खड़ा देख रहा मौत की राह, दो गिरफ्तार

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। भगान राम की नगरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के महाराजगंज के दतौली गांव के तालाब में एक सांड बिना कुछ खाए पीये अपनी मौत की राह देख रहा है। दरअसल इस सांड का मुंह विष्फोटक से पूरी तरह से जख्मी हो गया है। अब वह तालाब में खड़ा होकर मौत का इंतजार कर रहा है। सांड ने कई दिनों से न कुछ खाया है और न ही पानी ही पीया है। ग्रामीणों की शिकायत पर महाराजगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर को मारने के लिए किसी ने आटे में विष्फोटक छिपा कर रखा था, यह आटा सांड ने खा लिया और विष्फोटक उसके मुंह में ही फट गया है। इस मामले में मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एक सुतली बम भी बरामद कियश है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए आटे में विस्फोटक पदार्थ रख दिया था।