बरेली/हल्द्वानी। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर उत्तरारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी से बीस लाख रुपये की पुरानी करंसी मिली हैं। गाड़ी के साथ पुलिस ने चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बताए गए हैं, जबकि एक रामपुर का रहने वाला है। पुराने नोटों को लेकर यह लोग कहां जा रहे थे अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने इस मामले में कार को सीज कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार की तलाशी ली। जिसमें लगभग 20 लाख की पुरानी करेंसी मिली। जो कि नोटबंदी के बाद से बंद हो चुकी है। गाड़ी का नंबर उत्तराखंड का था। इतनी बड़ी संख्या में पुराने नोट मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार चारों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। साथ ही खुफिया विभाग भी जानकारी जुटाने में लगा है। कार सवार युवक पुराने नोटों को लेकर कहां जा रहे हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
कार में सवार तीन युवक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बताए जा रहे हैं जबकि चौथा युवक रामपुर का है।
रात में ही स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना लखनऊ में आला अधिकारियों को दे दी है। इसके बाद से ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट आईबी, एटीएस की इकाइयां पूछताछ करने के लिए थाने पहुंच गए हैं। इनकम टैक्स की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है। पुराने नोट किस मकसद से यहां तक लाए गए हैं। इस बात की जांच होने का हवाला दिया गया है। साथ ही यह भी चर्चा में है कि यह नोट फरीदपुर बदलने के लिए लाए गए थे।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?