HomeNationalटीवी एक्ट्रेस हेतल यादव का एक्सीडेंट, कार को घसीटता हुआ ले गया...

टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव का एक्सीडेंट, कार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक

Imlie Actress Hetal Yadav Car Accident| टीवी एक्ट्रेस हेतल यादव के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है। टीवी के मोस्ट फेमस शो इमली में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली हेतल का कार एक्सीडेंट हो गया। रविवार रात को शूटिंग से घर लौटते समय हेतल की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि, घबराने की बात नहीं है, हेतल सुरक्षित हैं।

एक्ट्रेस की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की रात हेतल अपनी शूटिंग पूरी करके घर वापस आ रही थीं। वो अपनी कार को खुद ही ड्राइव कर रही थीं। तभी एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। एक्ट्रेस ने अब TOI संग बातचीत में अपने एक्सीडेंट के बारे में बात करके जानकारी दी है।

हेतल यादव ने बताया- मैंने रात में करीब 8:45 पर पैकअप किया, जिसके बाद मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली। मैं जैसे ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक मेरी कार को धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया। मेरी कार गिरने ही वाली थी। मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका और अपने बेटे को कॉल की। मैंने अपने बेटे से पुलिस को इस बारे में सूचना देने को कहा, क्योंकि इस हादसे के बाद मैं शॉक में थी।

हेतल को नहीं आई चोट

हालांकि, इस हादसे में हेतल को चोटें नहीं आईं। उन्होंने इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा भी किया। एक्ट्रेस ने कहा- शुक्र की बात ये है कि मुझे चोटें नहीं आईं। लेकिन वो सदमे में हैं।

हेतल की बात करें तो वो इन दिनों शिवानी राणा बनकर इमली शो में फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। वे टेलीविजन की दुनिया का बड़ा नाम हैं। हेतल पिछले 25 सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘ज्वाला’ के किरदार से मिली थी। एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके तमाम फैंस परेशान हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने राहत की सांस ली है। हम यही दुआ करेंगे कि हेतल जल्द से जल्द इस सदमे से बाहर आ जाएं।

उर्वशी रौतेला पहुंची उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments