AccidentCNE SpecialNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : नंधौर के जंगल में टस्कर ने पटक पटक कर मार डाला वन विभाग का वाचर
लालकुआं। टस्कर हाथी ने वन विभाग के दैनिक श्रमिक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग में दैनिक श्रमिक और वाचर के पद पर तैनात भुवन राम पुत्र शंकर राम चोरगलिया के नई आबादी लाखनमंडी का रहने वाला था। उसकी उम्र 51 वर्ष ब ताई जा रही है। घटना हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट की है। बीट वाचर के साथ मौजूद अन्य वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथियों को भगाकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक भुवन राम के परिजनों को वन विभाग की नियमावली के तहत तीन लाख रुपए मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है। हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज की वनाधिकारी शालिनी जोशी पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है।