Bageshwar: बेहतर कार्य करने वालों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेगा न्यास

न्यास की बैठक में स्वतंत्रता दिवस भव्यता से मनाने का निर्णय सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसीनियर सिटिजन न्यास की यहां आयोजित बैठक में भावी कार्यक्रमों पर चर्चा…

  • न्यास की बैठक में स्वतंत्रता दिवस भव्यता से मनाने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सीनियर सिटिजन न्यास की यहां आयोजित बैठक में भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी को 75 साल हो गए हैं। न्यास ने अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को भव्य और आकर्षक रूप में मनाने का निर्णय लिया है। तय किया है कि 15 अगस्त 2022 को अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए चयन समिति ने लोगों का चयन कर लिया है।

तहसील परिसर में स्थित बार सभागार में रविवार को आयोजित बैठक में सीनियर सिटिजन न्यास लंबित मांगों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों उन्होंने प्रशासन से जिलाधिकारी के साथ होने वाली बैठक तहसील परिसर में करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है। जल्द निर्णय करने की मांग की। नगर में लगातार बढ़ रहे नशे के मामले में में न्यास ने चिंता जताई है। पुलिस से इस काम में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि जिले में खड़िया संबंधित उद्योग लगाने की मांग न्यास लगातार कर रहा है, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हैं, लेकिन न्यास चुप नहीं रहेगा।

तय किया गया कि 15 अगस्त को जिलाधिकारी रीना जोशी, कोतवाल जगदीश ढकरियाल, कपकोट के शिक्षक केडी शर्मा तथा करूली के शिक्षक नरेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष रंजीत बोरा, दिलीप खेतवाल, बालादत्त तिवारी, एनएस गस्याल, चंद्र सिंह बघरी, किशन मलड़ा, शारदा परिहार, नवीन साह, इंद्र सिंह परिहार, गिरीश चंद्र पाठक, भवानी राम आगरी, धन सिंह ठठोला आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *