HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः भद्रतुंगा में अर्द्धकुंभ के संचालन को 50 हजार देगा न्यास

बागेश्वरः भद्रतुंगा में अर्द्धकुंभ के संचालन को 50 हजार देगा न्यास

द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कमलेश तिवारी सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास ने एक बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। कपकोट के भद्रतुंगा में आयोजित अर्द्धकुंभ के सफल संचालन के लिए न्यास से 50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया। जल वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाया।

तहसील सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के ताइक्वांडो कोच व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कमलेश तिवारी को स्मृति चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि तिवारी ने जिले को ताइक्वांडो खेल के रूप में नई पहचान दिलाई है। उसने सीखकर जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा जल संस्थान की जल वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। वक्ताओं ने कहा कि दो-दो नदियों के बीच में बसे शहर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए लोग सुबह से शाम तक हैंडपंपों तथा जलस्रोतों से पानी ढो रहे हैं। जल्द जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष दलीप खेतवाल तथा संचालन बालादत्त तिवारी व गोविद भंडारी ने किया। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, भवानी राम आगरी, केशवानंद जोशी, नीमा वर्मा, अर्जुन बनकोटी, गणेश कांडपाल, तेज राम टम्आ, गोपाल सिंह गड़िया, नवल किशोर जोशी, रमेश चंद्र कांडपाल, चरण सिंह बघरी, प्रवीण दफौटी व नयन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub