AccidentAlmoraNainitalUttarakhand
गरमपानी : हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा ट्रक रामगाड़ पुल में लटका, बाल-बाल बचा चालक

गरमपानी | भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के रामगाड़ पुल पर रविवार सुबह हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी की तरफ लटक गया। गनीमत रही कि वाहन नदी व पुल के बीचों बीच अटक गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने टला।
हादसे के बाद चालक को बड़ी मुश्किल से वाहन से निकाला गया। वहीं हादसे के समय मार्ग में लंबा जाम लग गया। सूचना पर खैरना चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राजमार्ग से जाम खुलवाया। जबकि दोपहर बाद वाहन को जेसीबी की मदद से पुल से हटाया गया।