Breaking News : बागेश्वर जा रहा कैंटर सुयालबाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, सड़क से नीचे गिरा, तीन घायल
सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी
बाजपुर से बागेश्वर जा रहा एक कैंटर आज तड़के सुबह यहां सुयालबाड़ी के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे के करीब लेकर पेप्सी लेकर बागेश्वर के लिए रवाना हुआ कैंटर संख्या यूके 04 सीबी 5740 अचानक सुयालबाड़ी पहुंचने पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद यूनुस ग्राम मुंडिया, कला बाजपुर, नसरुद्दीन पुत्र अब्दुल वहीद, मुंडिया कला बाजपुर और आजम पुत्र सादिक हुसैन, ग्राम मुड़िया पिस्त, बाजपुर मामूली रूप से घायल हो गये।

सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दिलीप बिष्ट, कानि प्रेम कुमार, नरेंद्र मेहता व नंदन भाकुनी घटनास्थल पहुंचे। जहां से घायलों को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले गये।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर ने तत्काल तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार व अन्य जांच की। सभी को हल्की चोटें हैं और उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन